चंडीगढ़ /दिल्ली ; 14 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा /सुमन वैदवाल ;—–इंडियन क्रिकेट टीम आजकल जोश से लबरेज है ! जीत और रिकॉर्ड्स के सिवा कुछ नहीं दिख रहा टीम इंडिया को ! सन्डे 16 अक्टूबर से दोनों देशों इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जीत का सेहरा अपने अपने सर सजाने की प्रतियोगिता शुरू होगी ! इंडिया की नौजवान टीम में 15 सदस्य शामिल किये गए हैं ! टीम में अब पहले तीन मैचों के लिए अश्विन /जडेजा/शमी नदारद रहेंगे और कम्प्लीट रेस्ट करेंगे ! टीम में तकरीबन एक साल बाद सुरेश रैना और मनीष पांडे को जगह दी गई है ! शिखर धवन भी रेस्ट करेंगे ! यहीं नहीं धवन और केएल राहुल सहित भुवनेश्वर कुमार भी टीम से बाहर बैठेंगे ! इशांत शर्मा भी अभी टीम से आउट रहेंगे ! हार्दिक पांड्या [ऑल राउंडर ]जयन्त यादव [ऑफ़ स्पिनर] टीम में चमकते नजर आएंगे ! इंडिया की पांच मैचों की श्रृंखला वन डे के लिए टीम सदस्य हैं ;–
एमएस धोनी [कैप्टन] रोहित शर्मा /विराट कोहली /अजिंक्य रहाणे /रैना/मनीष पण्डे/हार्दिक पंड्या /अक्षर पटेल /जयंत यादव/अमित मिश्रा/ जसप्रीत बुमराह/ धवल कुलकर्णी/ उमेश यादव/मनदीप सिंह और केदार जाधव !
इंडिया व् न्यूजीलैंड के बीच जाने वाले पांच मैचों के स्टेडियम स्थान व् तारीख शेड्यूल ये रहेगा ;–
मैचक्रम स्थान /स्टेडियम तारीख दिन
पहला धर्मशाला 16 अक्टूबर रविवार
दूसरा दिल्ली 20 अक्टूबर वीरवार
तीसरा मोहाली 23 अक्टूबर रविवार
चौथा रांची 26 अक्टूबर बुधवार
पांचवां विशाखा पट्टनम 29 अक्टूबर शनिवार