चंडीगढ़: 10 सितंबर: अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति– स्थानीय सेक्टर 26 के क्षेत्र के बापूधाम में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत ने सब को चकमा और सदमे में डाल दिया है l चंडीगढ़ के सेक्टर 26 बापूधाम के फेज 2 में एक 31 वर्षीय युवक “मारी अप्पा” की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बापूधाम पुलिस चौकी द्वारा इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही हैl ताकि मौत के सही सही कारणों का पता लगाया जा सकेll उक्त क्षेत्र में खूब चर्चे गुंजायमान हैं..l