चंडीगढ़-08 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क –देश के जाने-माने चिकित्सा संस्थान पीजीआईएमईआर ने नई शुरुआत करते हुए ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली लाइनों की छुट्टी कर दी है। लंबी लाइनों में बड़ी सवेरे से ही उपभोक्ताओं को कई कई घंटे खड़ा होना पड़ता था। रोगियों और उनके तीमारदारों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने बताया कि पीजीआई प्रबंधन जल्द ही संपर्क सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू करेगा ! पीजीआई की ऑनलाइन कार्ड सुविधा अब विशेष रूप से दूर दराज से आने वाले सब मरीजों को लाभ देगी! रोगी और उनके तामीर दार को 4:00 बजे सवेरे आकर लाइनों में खड़े होने से निजात मिल जाएगी।