पीयू की आस्था करेगी टोलेडो से मास्टर डिग्री
चंडीगढ़ ; 16 अक्टूबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;–लग्न निष्ठां और मुकाम हासिल करने की जिद क्या नहीं कर सकती ! पंजब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंस्टीच्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेस की मेधावी स्टूडेंट अब यूएस के साथ हजार डॉलर्स वजीफा भी पाएंगी और मास्टर डिग्री यूएसए स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोलेडो से फार्मेसी की मास्टर डिग्री भी करेंगी ! आस्था चड्ढा ने जहाँ अपना कैरियर सँवारा है वहीँ अपने फैमिली सहित पीयू का भी मान बढ़ाया है ! आस्था का चयन टोफेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत हुआ है ! दुनिया भर से अव्वल स्टूडेंट्स की भीड़ से महज एक सौ को ही ये मुकाम हासिल होता है ! आस्था चड्ढा एजुकेशन को ही लाइफ का अच्छा दोस्त मानती हैं और इस मुकाम तक पहुंचने में अपने परिवार और टीचर्स सहित अपनी अथक शैली को मानती हैं !