चाइना के बाद इंडिया में बिकेगा 4जीबी रैम और तीन कैमरों से लैस है हुवावे ऑनर 8

Loading

चाइना के बाद इंडिया में बिकेगा 4जीबी  रैम और तीन कैमरों से लैस है हुवावे ऑनर 8 
चड़ीगढ़ /नईदिल्ली ; आरके विक्रमा शर्मा /सुमन बैदवाल :— अक्टूबर महीना फेस्ट सीजन होता है ! हर और सेल्स फेस्ट सजते हैं ! फेस्टिव सीजन शुरू होते मार्किट में जान पुराने उत्पाद बहाने से सस्ते रेट्स और डिस्काउंट के नाम पर निकाले जाते हैं वहीँ नए नए आकर्षक प्रोडक्ट्स भी लांच होते हैं !  बाजार अब रोजाना नए नए फीचर्स वाले स्मार्टफोंस से अट जायेंगे ! इस दिवाली के मौके पर  अगर आप  स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुखद न्यूज  है !  अपने स्टाइलिश और फीचर रिच फोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी “ओप्पो” ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन ओप्पो A59S पेश किया है.कंपनी ने फिलहाल इसे चीन के बाजारों में पेश किया है. जहां इसकी कीमत लगभग 19,867 रुपए रखी गई है. जल्द ही इसे भारतीय बाजारों में भी पेश किया जाएगा. कस्टमर्स इसे दो शानदार शेड्स गोल्ड और रोज गोल्ड में खरीद सकेंगे !  कंपनी ने  पूरी तरह से मेटल बॉडी पर डिजाइन किया है!  फीचर्स में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है !  1280×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ ये गेम्स और मूवीज देखने का अलग आनन्द कराती है ! चाइना के बाद इंडिया में बिकेगा 4जीबी  रैम और तीन कैमरों से लैस है हुवावे ऑनर 8 :—अप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे 1.5जीएचजेड ऑक्टा कोर प्रोसेसर (मीडियाटेक एमटी6570) से लैस है !   माली टी860 जीपीयू से भी पैक्ड है !  इसकी 4जीबी रैम इसे मुस्तैद स्पीड देती है !  स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने 32जीबी इंटरनल स्टोरेज का प्रावधान है ! जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी  तक बढ़ाया जा सकता है ! फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन एंड्रॉएड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. ! कैमरे की जिक्र करें तो इसमें 13 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा एलईडी  फ़्लैश के साथ है !   इस फोन की सबसे खास बात है इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा जो 16 मेगापिक्सल का है  ! ड्यूल सिम वाला इस स्मार्टफ़ोन में 3075एमएएच की बैटरी  है !  कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शंस एड्ड  हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

122984

+

Visitors