चंडीगढ़ : 08 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— भजन गायक कन्हैया मित्तल, जो अपने भजन “जो राम को लाए हैं” से प्रसिद्ध हुए हैं। जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले उठाया गया यह कदम भाजपा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। कन्हैया मित्तल भाजपा से नाराज़ बताए जा रहे हैं। क्योंकि उन्हें पंचकूला से टिकट नहीं दी गई। ऐसे में यदि वह कांग्रेस ज्वाइन करते हैं, तो वे पंचकूला से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। कांग्रेस मित्तल को अपने स्टार प्रचारकों में शामिल कर सकती है, जिससे पार्टी को चुनावी मजबूती मिल सकती है। कांग्रेस ज्वाइन करने की अफवाहों पर मित्तल ने कहा, “हां, मैं कांग्रेस ज्वाइन कर सकता हूँ। मैं भाजपा का हिस्सा नहीं था, बल्कि सनातन धर्म के लिए काम कर रहा था। किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़कर सनातन के लिए कार्य किया जा सकता है, जरूरी नहीं कि वह भाजपा ही हो ।
कन्हैया मित्तल की यह अजान सुनकर सनातनी समाज को बहुत धक्का लगा। क्योंकि यह बात समझने में किसी को भी देर नहीं लगी कि कन्हैया मित्तल किस पार्टी में शामिल हों रहा है। यह वही पार्टी है जिसने श्री राम मंदिर निर्माण में अनगिनत अड़चनें लगाईं। भगवान श्री राम के रामसेतु पर सवाल ही नहीं उठाए हैं बल्कि भगवान श्री राम के अस्तित्व को भी नकार दिया था। आज भी उसी समुदाय का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। जो भविष्य में खुद सत्तारूढ़ होने पर राम मंदिर को मिटाकर बाबरी मस्जिद बनाएंगे। वृद्ध कांग्रेसी ने ही चुटकी लेते हुए कहा कि बेचारा कन्हैया मित्तल कब तक भजनों से पैसे बटोरता रहेगा । राजनीति में खूब पैसा है। तभी तो उसकी टिकट की तलब और लालच सबको रहती है। कन्हैया मित्तल बखूबी समझ चुका है कि जय श्री राम के सहारे तो भाजपा भी 270 की मंजिल पर पहुंच नहीं पाई। अब श्रीराम में क्या रखा है अब हसरतें तो राम नहीं रहीम ही पूरी करेंगे। तो पूरी खबर की पुष्टि पाठक वर्ग खुद अपने आधार पर स्वयं करें।