शुक्ल पक्षीय पंचमी पर करें यह शुभ काम: भागवत कथा व्यास पंडित राजीव शर्मा

Loading

चंडीगढ़ 8 सितम्बर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –आज भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि, स्वाति नक्षत्र, ऐन्द्र योग, बव करण और दिन रविवार है I आज ऋषि पंचमी पर्व और संवत्सरी महापर्व (जैन) है।आज ऋषि पंचमी का पावन दिन है अतः आज के दिन इन दिव्य मन्त्रों से अगस्त्याय नमः पुलस्त्याय नमः भृगवे नमः रैभ्याय नमः च्यवनाय नमः व्यासाय नमः क्रतवे नमः पुलहाय नमः वशिष्ठाय नमः विश्वामित्राय नमः मरीचये नमः गौतमाय नमः शौनकाय नमः मनवे नमः वेदों और पुराणों की रचना करने वाले श्रेष्ठतम ऋषियों का वंदन करें। इससे शास्त्रों में, पुराणों में, वेदों में, आगम अर्थात तंत्र शास्त्र में मानव जीवन के कल्याण के लिए जिन-जिन मन्त्रों का, तंत्रों का, ऋचाओं का इन दिव्य ऋषियों के द्वारा निर्माण किया गया है उन सबका श्रेष्ठतम आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132968

+

Visitors