सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव-24 का शनिवार से श्रीगणेश

Loading

चंडीगढ़ 5 सितंबर आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—–“विघ्न कटें संकट मिटे, मंगल हो हर काज ।

बधाएँ सबकी दूर कर दो, हे गणपति महाराज।।”

  • श्री गणपति सामूहिक भव्या आरती सुबह 10:00 बजे
  • श्री गणपति विशाल भव्या शोभा यात्रा दोपहर 12:00 बजे गौशाला से प्रारम्भ
  • श्री गणपति विसर्जन दिनांक 13-09-2024, शुक्रवार समय : 1:00 बजे रोपड़ नहर तक।।सभी गौ भक्तजनों आप श्री गणपति महोत्सव में परिवार सहित सादर
  • आमंत्रित है।

गणपति मूर्ति स्थापना शनिवार 07 सितंबर सुबह पूजन 8:00 बजे आरती के साथ सम्पन्न होगी । गौशाला में गणपति आरती का शुभ समय सुबह 7:00 बजे और शाम 6:30 बजे रहेगा

गणराज भगवान जी का मोदक प्रसाद का वितरण प्रतिदिन किया जाऐगा। विशाल भण्डारा 13 सितंबर शुक्रवार, बाद दोपहर 12:00 बजे श्री गणपति विशाल भव्या शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम बैंड बाजे के साथ निकाली जाएंगी।उक्त समस्त संचालन गौरी शंकर सेवा दल (रजि.) की सटीक देख-रेख में व्यवस्थित किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158689

+

Visitors