फरीदकोट ; 22 अक्टूबर ; रोमाना गुरजीत ;— – सरकार की तरफ से एस सी बीसी के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दीं जाने वाली सस्ती सुविधाओं के फंड, सम्बन्धित कालेजों को अब तक जारी न किये जाने के विरोध में पंजाब के समूह कालेजों की मनेजमैंट, प्रिंसिपल, अध्यापकों की तरफ से फंड जारी करवाने के लिए जिलों के डी सी के द्वारा सरकार को माँग पत्र दिए जा चुके है। इसी सबन्ध में आज ज़िला फरीदकोट के कालेजों ने भी बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो कर फरीदकोट के विधायक दीप मल्होत्रा को माँग पत्र दिया। इस मौके समूह कालेजो के अध्यापकों ने दोष लगाए कि उन के कालेजों की तरफ से सरकार के दिशा निर्देशोंअनुसार पढ़ाई करवाई गई और बच्चे पढ़ाई करके चले भी गए,परन्तु केंद्र सरकार ने उन को अब तक फंड जारी नहीं किये। जिस प्रति उन्होंने आज सरकार को फंड जारी करवाने के लिए विनती की है।उनका कहना था की यदि उन का हल न हुआ तो उन का संघर्ष बड़े स्तर पर शुरू होगा जिस की ज़िम्मेदारी ख़ुद सरकार की होगी।
वि वह – इस मौके विधायक को माँग पत्र देने के लिए आए कालेजों के नुमायंदों ने कहा कि पंजाब के करीब 1500 कालेजों की तरफ से आज हड़ताल करके 2016 -2017 को जो 20% सकालरशिप देने की सुविधा दी थी वह अब तक केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं हुई। जिस की राशि तकरीबन 480 करोड़ रुपए बनती है उनहोने कहा कि यदि सरकार ने उन की माँगों अब भी ना माना तो जुइंट एक्शन कमेटी के आदेश अनुसार अगले संघर्ष की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
– इस मामलो बारे फरीदकोट के विधायक दीप मल्होत्रा ने कहा कि उन को जिले के कालेजों ने इकठ्ठा हो कर अपनी, माँगों प्रति माँग पत्र दिया है जिस में कालेजों की तरफ से एस सी बी सी बच्चों को मुफ़्त पढ़ाने के लिए वज़ीफ़ा सरकार की तरफ से भेजा जाता है। उस बारे खज़ानें मंत्री के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है और उन्होंने कहा है कि 30 तारीख़ से पहले – पहले कालेजों के बनते फंड जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान मल्होत्रा ने कहा की वह डिप्टी मुख्य मंत्री सुखबीर बादल के साथ भी मिल कर भी इस मामले पर बात करेंगे।