रॉकस्टार ट्विन्स तान्या-तनीषा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिखाया अपने टेलेंट का जलवा

Loading

चंडीगढ़ 30 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा रोशन लाल शर्मा प्रस्तुति– ट्राई सिटी की डांसिंग डीवाज़- रॉकस्टार ट्विन्स, तान्या और तनीषा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिखाया अपने टेलेंट का जलवा जुड़वां बहनों की इस बेमिसाल जोड़ी ने यूरोप में कई इंटरनेशनल डांस कम्पीटिशंस में कई अवॉर्ड जीते चंडीगढ़, 30 अगस्त, 2024: 14 वर्षीय जुड़वां बहनें तान्या और तनीषा, जिन्होंने देश-दुनिया में “डांसिंग टेलेंट” के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, ने एक बार फिर इंटरनेशनल डांस मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ देश का गौरव बढ़ाया है। ट्विन सिस्टर्स की इस जोड़ी ने कई यूरोपीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया और खिताब भी जीते हैं।जुड़वां बहनों, तान्या और तनीषा ने अपनी उपलब्धियों के बारे में आज मीडिया के साथ विस्तार से बातचीत की। इस दौरान उनके उनके माता-पिता, अनामिका कश्यप और पिता विनोद कुमार भी थे। जुड़वां बहनों के डांस गुरु समीर महाजन, फाउंडर-ओनर और डांस डायरेक्टर, रॉकस्टार एकेडमी और साक्षी रौथान, एमडी और कोरियोग्राफर, रॉकस्टार एकेडमी भी प्रेस मीट में अपने शिष्यों के साथ मौजूद थे। लड़कियों को शास्त्रीय नृत्य सिखाने वाली सुश्री हरप्रीत दुबे भी उयस्थित थीं ।दोनों बहनें रॉकस्टार एकेडमी तब से डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं जब उनकी उम्र सिर्फ 4 साल थी। तब से लगातार वे रॉकस्टार एकेडमी में डांस के अलग अलग स्टाइल सीख रही हैं और आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। समीर ने बताया कि डांस स्किल्स और कलात्मकता के शानदार परफॉर्मेंस देते हुए, डांस नृत्य करने वाली जुड़वां बहनों ने इस गर्मी में जून और जुलाई 2024 में यूरोप में आयोजित कई प्रतिष्ठित ग्लोबल डांस प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड डांस चैम्पियनशिप में, उन्होंने ओपन स्टाइल कैटेगरी में पहला स्थान, लिरिकल और कंटेम्परेरी कैटेगरी में दूसरा स्थान और अपने इनोवेटिव डांस एप्रोच के लिए डुएट कैटेगरी में यूनिक परफॉर्मर अवॉर्ड प्राप्त किया।साक्षी ने कहा, इससे पहले गर्मियों में, तान्या और तनिषा ने डांसिंग इटली प्रतियोगिता में फोक डांस और मॉडर्न कंटेम्परेरी, दोनों में प्रथम पुरस्कार जीते और टॉप परफॉर्मर्स के रूप में ग्रैंड पुरस्कार जीता। अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए, इस जोड़ी ने प्राग में डांस वर्ल्ड कप में नेशनल और फोकलोर कैटेगरीज में सिल्वर मेडल जीते। नीदरलैंड में ग्लोबल डांस ओपन में, उन्होंने क्लासिकल और नेशनल डांस कैटेगरीज में एक और सिल्वर मेडल जीता। मीडिया को संबोधित करते हुए तान्या ने कहा कि “यूरोपीय सर्किट में प्रतियोगिता काफी कठिन थी क्योंकि दुनिया भर से टीमें थीं। हमने अलग-अलग डांस स्टाइल्स में अवॉर्ड जीते, यह सब हमारे द्वारा तैयार किए गए डांस स्टैप्स और हमारे डांस स्किल्स के कारण हुआ। हम अपने गुरुओं समीर सर, साक्षी मैम और हरप्रीत दुबे मैम के आभारी हैं, जिन्होंने हर बारीकी पर ध्यान देते हुए ट्रेनिंग दी और लगातार मेहनत से प्रेक्टिस करवाते हुए हमें डांस के लिए हर जरूरी स्टैप और स्किल दिखाया। तनीषा ने कहा कि “पीछे मुड़कर देखें तो हमने बचपन में डांस सीखा और किया। समय के साथ, हमारा झुकाव इस कला के प्रति लगातार बढ़ता ही गया और हमने खुद को पूरी तरह से डांस के प्रति समर्पित कर दिया। हमने लगातार कड़ी प्रेक्टिस की, नई शैलियों की खोज करने में जुटी रहीं और रियलिटी शो में भाग लेते हुए प्रतियोगिताएं जीती। उसके अलावा हम प्रोफेशनल डांस वीडियो भी बना रही हैं, जिनको सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मेरा मानना है कि इन सबने यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हमारी बहुत मदद की।”समीर महाजन, जो रॉकस्टार एकेडमी में डांस ट्रेनिंग और फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो चलाते हैं और एक अभिनेता, कलाकार और कोरियोग्राफर भी हैं, ने कहा कि “तान्या और तनीषा को वर्ल्डक्लास डांसर्स के रूप में तैयार होते देखना अविश्वसनीय है। उनका समर्पण, जुनून और कड़ी मेहनत वास्तव में प्रेरणादायक है। मुझे उनके सफर में उनका मार्गदर्शन करने पर गर्व है और मैं उन्हें और भी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।”जुड़वां बहनों ने अपनी मां अनामिका कश्यप और पिता विनोद कुमार को उनके अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। जुड़वा बहनों की मां अनामिका ने कहा कि “माता-पिता को मेरा संदेश है कि उन्हें अपने बच्चों को उनके सपनों को साकार करने में पूरे दिल से सहयोग करना चाहिए। मैं कहना चाहूंगी कि माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वे बच्चों को उनके चुने हुए क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करें।”सियोल में ‘फोक लोर-सोलो कैटेगरी’ में गोल्ड मेडल जीतने वाली साक्षी रौथान ने कहा कि “लड़कियों की यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वे यूरोपीय दौरे में 80 देशों के साथ मुकाबला कर रही थीं। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में कथक, गरबा और कंटेम्परेरी का प्रदर्शन किया।”सुश्री हरप्रीत दुबे ने जुड़वां बहनों की विभिन्न डांस शैलियों की बारीकियों को सीखने की उनकी क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय नृत्य में लड़कियों की मजबूत पकड़ और महारत ने उन्हें यूरोपीयन डांस सर्किट में शानदार प्रस्तुतियां देने में बहुत मदद की।गौरतलब है कि इस साल यूरोपीय दौरे में तारीफें और अवॉर्ड जीतने से पहले, जुड़वां बहनों ने पिछले साल बेंगलुरु में डांस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। इतना ही नहीं, वे पिछले साल जून में आयोजित एशिया पैसिफिक डांस कांग्रेस दुबई में भी विजेता रहीं। इसके साथ ही, उन्होंने पिछले साल कोरिया में आयोजित एक डांस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158834

+

Visitors