स्वदेशी अपनाओ चाइनीज भगाओ के लिए बच्चों ने झोंकी ताकत

Loading

Alpha News India
पठानकोट ; 24 अक्टूबर ; कँवल रन्धावा ;— पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा पकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक में कईं आतंकी ठिकानो को ध्वस्त किया गया था जिसमें कई आतंकी भी मारे गए ! और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव बहुत बढ़ गया तथा आतंकी संगठनों द्वारा भारत को आतंकी हमलों की धमकियां भी दी गयी थी ! जिसके बाद भारत द्वारा आतंकी महसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर  आतंकी घोषित करने की आवाज उठाई गई थी ! जिसका चीन द्वारा विरोध किया गया था ! और इस वजह से महसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित नहीं किया गया !!  जिसके चलते देश वासियों में रोष है !  और इसी रोष के चलते भारत के लोगो ने चाइना का सामना न खरीदने का मन बना लिया ! और जो लोग अभी भी चाइना का सामान खरीद रहे है !उनको जागरूक करने के लिए आज पठानकोट में जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें स्कूली बच्चो द्वारा लोगों को चाइना के सामान की खरीद की वजाए स्वदेशी सामान खरीदने के लिए कहा गया ! .इस मौके स्कूली बच्चों और उनके अध्यापकों ने लोगो से निवेदन करते हुए  कहा कि आज हमने ये रैली लोगो को जागरूक के करने के लिए निकाली है ताकि जो देश आतंकियों का समर्थन करते उन्हें जवाब मिल सके और हम चाहते है कि लोग चाइना का सामन को अलविदा बोलकर स्वदेसी सामान ख़रीदे ताकि त्योहारों के इस सीजन में भारत के लोगो को रोजगार मिले ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors