इकलौता सहारा रोड एक्सीडेंट में मौत का शिकार,दूसरे ने भी तोडा दम ,एक अस्पताल में

Loading

बड़कोट/डामटा ; अक्टूबर ; राजेंद्रा लाल आर्य ;—जीवन देने वाला भगवान कभी निष्ठुर नहीं हो सकता है ! ये तो सब किस्मत का खेला है कि मौत कब किसी का जीने का मकसद छीन ले या कब किसी का जीने का सबब सहारा ही छीन ले ! बड़कोट डामटा में  दिल्ली यमुनोत्री नैशनल हाइवे पर एक कार सेलेरियो नम्बर यूके 07 बी ई 2446 यकलख्त दुर्घटना ग्रस्त हुई और पलक झपकते ही एक घर का चिराग बुझ गया तो दो चिराग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की दौड़ जीतने की कशमकश में मशगूल हैं ! इस दिल दहलाने दुखाने वाले हादसे में यमुनोत्री क्षेत्र में मातम की चादर फैला दी है ! 
 स्थानीय पुलिस  पोस्ट इंचार्ज वीएस रावत के मुताबिक सेलेरियो कार में तीन युवक सवार थे ! कार देहरादून के लिए परोला से निकली थी ! एकत्रित जानकारी के अनुसार मौके पर सड़क वाहन दुर्घटना का शिकार हुए शुभम रावत के रूप में शिनाख्त हुई जो घर परिवार का एकलौता वारिस था ! पुलिस के मुताबिक कार तेज गति में थी जो कंट्रोल न होकर सीधे खाई में लुढ़क गई ! शुभम रावत पुत्र सुंदर सिंह रावत की उम्र महज 19 साल और जख्मी युवक अमित सिंह रावत पुत्र केएस रावत की मत 18 वर्ष जोकि नागझाला पुरोला तथा दीपक राणा पुत्र जयवीर सिंह राणा उम्र 19 साल वासी सिरगा मोरी की पहचान मौके पर ही हो गई थी ! लेकिन अमित रावत ने कैम्पटी के नजदीक पहुँचते ही आखिरी सांस ली ! सड़क हादसे में एक और मौत की हृदय विरादक खबर ने घाटी को सन्न कर दिया ! खबर लिखे जाने तक मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है ! ज्यादातर घरों में चूल्हे भी उदास ही रहे  ! जख्मी युवकों  की जान भी हथेली पर ही समझी जा रही है ! लोगों के हाथ दुआ में उठे हुए हैं !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92071

+

Visitors