श्री सनातन धर्म सभा ने मनाया बड़ी धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Loading

धर्म से जुड़ने पर ही सबका कल्याण है : पंडित आरके शर्मा
माता कलावती ने पर्यावरण के लिए लगाए पीपल के अनेकों पेड़

पंचकूला-28 अगस्त- आरके विक्रमा शर्मा/अश्वनी शर्मा —प्राचीन शिव मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा, सेक्टर -11 पंचकूला रजि द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
श्री सनातन धर्म सभा, सेक्टर -11 पंचकूला के प्रधान राजेंद्र गर्ग ने बताया कि हर साल की भाँति इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से सेक्टर निवासी मानते हैं। यहाँ हर पर्व को बड़ी शिद्दत से मनाते हैं। पंचकूला का पहला मंदिर हैं जहां हर सप्ताह भंडारा आदि आयोजित किए जाते हैं।
सभा के प्रेस सचिव विक्रांत ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के लिए सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि इस अवसर पर सेक्टर पार्षद ओमवती पुनिया भी भजन व पूजन में शामिल हुईं। उन्होंने सेक्टर निवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
उक्त एक संध्या श्री कृष्ण के नाम भजन कीर्तन नृत्य कार्यक्रम में गायिका माधवी व गायक किशोर शास्त्री के साथ छोटे बड़े गायकों ने भी श्रीकृष्ण लीलाओं पर मंत्रमुग्ध कर भजनों पर भक्तों को नाचने पर विवश किया।
मंदिर के संस्थापक गणों में अग्रणी व समाजसेवी पंडित राम कृष्ण शर्मा ने सेक्टर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं ।और बताया कि आज जो भी कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किए जाते हैं, वह समाजसेवी माता स्व० कलावती शर्मा के पुण्य प्रताप से हो रहे हैं। उन्होंने इस मंदिर को संजोया और पब्लिक को समर्पित कर दिया। आज भी लोग उन्हें पीपल वाली माता के नाम से याद रखे हुए हैं। उन्होंने पर्यावरण के लिए बड़ी संख्या में पीपल के पेड़ लगाए। इसलिए कि पीपल सब पेड़ों में सर्वोत्तम माना जाता है। जो धरती के सभी जीवों में 24 घंटो प्राणवायु देता है। यहाँ तक कि लाखों जीवों का पोषणदाता भी हैं। पंडित शर्मा ने कहा धर्म से जुड़ने पर ही सबका कल्याण है। समाजसेवी पंडित राम कृष्ण शर्मा ने सभा के प्रधान राजेंद्र गर्ग व सभा सदस्यों द्वारा की गई व्यवस्था व शांतिमय प्रसाद वितरण के लिए साधुवाद किया।
मंदिर के उपप्रधान व समाजसेवी हरीश शर्मा ने पार्षद ओमवती पुनिया और सुखवीर पुनिया एवं सभा के प्रबंधन पर सभी सभा सदस्यों महासचिव राज बंसल, वित्त सचिव एचडी छावड़ा, वरिष्ठ प्रधान तृप्ता मढिया, उपविरिष्ठ प्रधान राकेश शर्मा, एसएन सिंगला, रामनिवास गुप्ता, सत्यादेवी, राजरानी आदि भारी संख्या में सेक्टर वासियों और गायक माधवी व किशोर शास्त्री की टीम एवं आए हुए भक्त प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158948

+

Visitors