किन्नर समाज व जीएमसीएच-32 के सहयोग से लगाए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 100 युनिट्स रक्त हुआ एकत्रित

Loading

चंडीगढ़: 28 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —जय माता मंदिर किन्नर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बापूधाम सेक्टर किन्नर डेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 32 गवर्नमेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में किन्नर समाज के अलावा बापूधाम कॉलोनी निवासियों ने बढ़चढ़ कर शामिल होते हुए, स्वेच्छा से रक्तदान किया।

 इस अवसर पर एरिया पार्षद दिलीप शर्मा और पूर्व पार्षद नरेश कुमार भी मौजूद रहे। सभी रक्तदानियों को ट्रस्ट की ओर से प्रशंसा पत्र व सरकारी ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

किन्नर डेरा प्रमुख कमली माता ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि जय माता मंदिर किन्नर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बापूधाम सेक्टर किन्नर डेरा में 18 अगस्त से 28 अगस्त तक वार्षिक महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। जिसके तहत महोत्सव के अंतिम दिन आज जी एम सी एच 32 के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने नए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें और अपने जैसे और युवाओं को भी प्रोत्साहित करें । क्योंकि रक्तदान करने से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है और जैसा की मौसम के कारण पनपने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू आदि में रक्त की आवश्यकता बहुत होती है। यदि इस प्रकार के शिविरों में युवा लोग और वह लोग जो रक्तदान करने में समर्थ है अगर रक्त दान करें तो ऐसी कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159145

+

Visitors