सृष्टि का विविधताओं से ओतप्रोत रिश्ते भाईबहिन के पर्व की मंगल बधाइयां

Loading

चंडीगढ़ ; 1 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–हरियाणा प्रान्त अपनी स्थापना वर्षगांठ मना रहा है और समूचा राष्ट्र भैयादूज का अति पवित्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएगा ! हालाँकि आज अनेकों पण्डितों ने अपने अपने ज्ञान मुताबिक शुभ मुहूर्त की घड़ियों की जानकारी सांझी की है ! सूरजकुंड के वरिष्ठ पण्डित जी के अनुसार तो सवेरे 6-37 बजे से लेकर 8.49 बजे सवेरे तक और फिर सवेरे 11-34 बजे से लेकर दोपहर बाद 12-28 बजे तक  भैयादूज की पूजा की जाएगी ! आज मंगलवार को विशाखा नक्षत्र गुरु निर्भर रहता है ! ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल गुरु का मित्रभाव पुष्ट है ! और मंगल ही भैया का कारक ग्रह होने के चलते भाई और बहिन के अति पवित्र और भावुक रिश्ते सहित जिम्मेवार और जवाबदेह होने के लेकर समीप्यता और गहरी सोच समर्पित भावों का सृजन करता है ! पूजा हर कोई अपने पारम्परिक विधान मुताबिक करने को स्वतन्त्र है ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की अदिति शर्मा ने आह्वान किया है कि जैसे इस दीवाली पर पटाखों और चाइनीज सामान का बहिष्कार करके देश के वीर शहीदों का सम्मान किया उसी भांति आज भैयादूज का पहला टीका भी सैनिक जवानों के नाम ही होगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94379

+

Visitors