जी ऐस पी की आम सभा बैठक आगामी पहली सितंबर को

Loading

पंचकूला 25 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति-गढ़वाल सभा पंचकूला, की आम सभा (जरनल हाऊस) बैठक 01-09-2024 को रविवार ठीक सुबह 10 बजे गौरी शंकर मन्दिर, सैक्टर-17, पंचकूला में आयोजित की जा रही है। आम सभा में वर्ष-2020-2021,2021-2022, 2022-023 का आय-व्यय का ब्योरा पेश किया जायेगा तथा गढ़वाल सभा पंचकुला के आगे आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेगी l गढ़वाल सभा पंचकुला के सभी गणमान्य सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे।

महासचिव वीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा और अरविंद रावत ने यह जानकारी उपलब्ध करायी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159082

+

Visitors