मदरसे के मौलवी ने मासूम पांच बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखा कर अश्लीलता की हदें लांघी ख़ुदा के सब बन्दों को सूंघा सांप

Loading

नई दिल्ली 24 अगस्त अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति— हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाला ऊधमसिंह नगर एक बार फिर सुर्खियों में है। अब रुद्रपुर में अवैध मदरसे में मौलवी द्वारा पांच बच्चों के शारीरिक शोषण की खबर है। मौलवी ने पांच बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर उनका शारीरिक शोषण किया है। पांचों बच्चियों ने बयान में मौलवी की घिनौनी करतूत को उजागर किया है। माना जा रहा है कि मौलवी ने अन्य बच्चियों के साथ भी कुकृत्य किया होगा। पुलिस अन्य बच्चियों से भी जानकारी जुटाएगी।महिला ने की थी शिकायतबता दें कि विगत 17 अगस्त को एक महिला ने ग्राम मलसी स्थित मस्जिद के मौलवी शब्बीर रजा निवासी ग्राम डांग, थाना जहानाबाद (पीलीभीत) के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि शब्बीर रजा मस्जिद में ही एक कमरे के अंदर बनाए अस्थायी मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम देता था।बेटी के गुमसुम रहने पर खुला राजउनकी आठ साल की बेटी भी मदरसे में पढ़ती थी। कुछ दिनों से बेटी मदरसे से घर आने के बाद गुमसुम रहने लगी तो 16 अगस्त को पूछने पर उसने बताया कि मौलवी बड़े बच्चों के जाने के बाद उसे और चार अन्य बच्चियों को कमरे में ले जाकर मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाने के साथ ही गलत हरकतें करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस मौलवी के खिलाफ और सबूत जुटाने के साथ ही उसे पीसीआर पर लेने की तैयारी कर रही हैll मौलवी के खिलाफ जुटाए जा रहे साक्ष्यः एसएसपीइस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि वादी की बच्ची के पहले ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान हो चुके थे। वादी की ओर से दी तहरीर में शामिल चार अन्य बच्चियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। पांचों बच्चियों ने मौलवी पर पोर्न फिल्म दिखाकर दुष्कर्म करने की बात कही है। मौलवी ने अन्य बच्चियों के साथ भी ऐसी घटिया हरकत करने की आशंका है। इसके चलते बेहद गंभीर मामले में जांच के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। मौलवी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही पीसीआर पर भी लिया जाएगा। शर्मनाक बात ही है कि अब खुद के बंदों को सांप सूंघ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157382

+

Visitors