मोहाली 24 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — समाज सेवक श्री मदन लाल कश्यप (स्वर्गीय श्री मिल्खी राम के पुत्र) बुधवार, 21 अगस्त 2024 को स्वर्ग सिधार गए। स्वर्गीय मदन लाल कश्यप हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मूल निवासी थे और पंजाब में जिला मोहाली में अपने परिवार के साथ बहुत ही मेहनत और ईमानदारी से धर्म और समाज की सेवा करते हुए जीवन जी रहे थे। मदनलाल कश्यप हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी एक सक्रिय और कदावर नाम रहा है। उन्होंने अपने परिवार को भी मेहनत और हुनर करके जीवन जीने का पाठ पढ़ाया । अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए उन्होंने अपनी तीन बेटियों सहित अपने बेटे कुलविंदर कुमार कश्यप को अच्छी शिक्षा दी और अपने समाज विरादरियों में ब्याह किए। मदनलाल कश्यप किसी का भी दुख पीड़ा सुनकर दुखी हो जाते थे। और अपनी सामर्थ्य मुताबिक उसकी सहायता और मार्गदर्शन करते थे। मदनलाल कश्यप का बेटा कुलविंदर कुमार कश्यप चण्डीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बतौर जुनियर इंजिनियर कार्यरत है। जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर भी उन्होंने बीमारियों का हंसते हुए मुक़ाबला किया और अपने बेटे कुलविंदर कुमार सहित अपनी बेटियों व उनके परिजनों को भी हल्ला शेरी देते रहे। वह अपनी हंसती खेलती फलती फूलती गृहस्थी को छोड़ गये हैं।
मदनलाल कश्यप के दिल अज़ीज़ दोस्त पंजाब पुलिस के एस पी सरदार जसवंत सिंह थिंड ने बताया कि वह बहुत नेक और ऊर्जावान दोस्त से महरुम हो गये। मदनलाल कश्यप हमेशा दोस्ती और रिश्तों सहित समाज सेवाओं को अहमियत देते थे।
मदनलाल कश्यप की आत्मिक शांति के नामित भोग रविवार, 25 अगस्त 2024 को बाद दोपहर 01:00 से 03:00 बजे तक श्री बद्री नारायण मंदिर, वीपीओ सोहाना, एसएएस नगर, मोहाली, पंजाब में होगा।