9 total views , 1 views today
चंडीगढ़: 24 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा:- हिन्दू पर्व महा सभा चण्डीगढ़ (पंजीकृत) ने धर्मप्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया है। बी. पी. अरोड़ा व महासचिव कमलेश चन्द्र सूरी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार दोपहर 01:00 बजे विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ श्री राम मन्दिर, सैक्टर 47-डी, चण्डीगढ़ से होगा। और भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की इस शोभायात्रा का विसर्जन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, सैक्टर 40-ए, चण्डीगढ़ में किया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाएगा।
शोभा यात्रा दोपहर 1:00 बजे श्री राम मन्दिर, सैक्टर 47 डी चण्डीगढ़ से प्रारम्भ होकर मार्किट सैक्टर 47 डी, मार्किट सैक्टर 46, मार्किट सैक्टर 45, श्री सनातन धर्म मन्दिर सै. 45 सी, श्री सिद्ध घनेरी शिव मन्दिर, श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर सैक्टर 44 सी, श्री राधा कृष्ण मन्दिर सै. 44-ए, श्री धनवन्तरी धाम सै. 44-डी, मार्किट सै. 43, श्री शकुम्भरी देवी मन्दिर सैक्टर 43, श्री सनातन धर्म मन्दिर सै. 42, श्री गुरूद्वारा साहिब सै. 42 कृष्णा मार्किट सैक्टर 41, मार्किट सैक्टर 41-डी, श्री दुर्गा मन्दिर सै. 41-ए, श्री हनुमन्त धाम सै. 40 बी, श्री शिवशक्ति मन्दिर सै. 40 सी, मार्किट सैक्टर 40 सी-डी, श्री लाल द्वारा मन्दिर सै. 40-ए से होती हुई श्री राधा कृष्ण मन्दिर सै. 40 – ए में विसर्जित होगी। श्री कृष्ण महाराज के धर्म प्रेमियों ने शोभायात्रा के भव्य स्वागत के साथ साथ अपनी श्रद्धा और आस्था समर्थक मुताबिक जलपान की भी व्यवस्थाएं की है। शोभा यात्रा का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत शहरवासी हर ऊंच नीच ईर्ष्या द्वेष से उपरूट कर भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी मना रहे हैं।