मोदी का बड़े नोट बन्द फरमान, ले डूबा बिजनेस के अरमान,मोदी ने दिए समाधान

Loading



 


चंडीगढ़ ; 8 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान /करणशर्मा ;—-प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र मुलख में कब क्या घोषणा करके देशवासियों को हतप्रभ कर दें  ये तो खुद मोदी भी जानते है ! अलप समय में पेट्रोल डीजल व् रसोई गैस  की कीमतों में ज्वार भाटा ला दें खुदा खैर करें ! अब आज हर टीवी चैनल वेब पोर्टलों सोशल मीडिया आदि माइक्रो ब्लोगिंगस आदि पर साँझ ढलने से ही पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट तत्काल प्रभाव से आज रात्री से ही बन्द होने की खबरों ने देश वासियों के हौंसले ही पलक झपकते ही पस्त  कर डाले ! चंडीगढ़ की मशहूर सेक्टर 22 मार्किट मोबाइल मार्किट के दुकानदार गगनदीप सिंह ने रुआंसे लहजे में कहा कि 
मोदी ने तो हम दुकानदारों को मारने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ! इसी मार्किट के कैपिटल के टीटू भाईजी और बीरबल रजनीश सहित पम्मा बाई और सुखजिंदर सिंह योगी, गेजी अनिल रोहित आशु ने सर ही पीट लिया जब मार्किट में बड़े नोट के लेनदेन पर तत्काल प्रभाव से अमल शुरू हो गया ! पीजीआई के कार्डियो के डॉक्टर रोहित मनोज और सेक्टर 20 की डिस्पेंसरी के डॉक्टर जेपी बंसल आयुष डिस्पेंसरी सेक्टर 28 के प्रभारी डॉक्टर राजीव कपिला और सेक्टर 45 डिस्पेंसरी की डॉक्टर नवनीत कौर और मौली जागरां के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी  
के डॉक्टर अरुण कपिला ने गहरी हैरत जताते हुए इस  सब को देश हित में नया सटीक कदम बताया और देश की भलाई के लिए स्वागत भी किया ! उधर, यूएसए से डॉक्टर जौली ने कुछ हफ्ते पहले ही सूचित किया था कि जल्दी ही भारत में दो हजार रूपये का नोट  मार्किट में दर्शन देगा ! टीवी चैनलों पर ये ही ब्रेकिंग न्यूज हर ओर भयावह महौल बना रही है !  न्यू दिल्ली से अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया की रिपोर्टर सुमन बैडवाल के मुताबिक दिल्ली के बिजनेस तबके में खूब अफरातफरी मचना स्वाभाविक है ! मुम्बई से अरुण शर्मा की रिपोर्ट मुताबिक बिजनेस जगत में आज खबर सुनते ही बड़े बिजनेस स्थलों पर जमा होकर कानाफूसी और विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं ! प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि
कुरुक्षेत्र से रिपोर्टर राकेश शर्मा और हिसार से सुनील पुनिया के मुताबिक मोदी की घोषणा से हर सियासी पार्टी से जुड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक हैरान और निराश दिखाई दे रहे हैं ! आज रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद होंगे ! मोदी के एक कहे  जा रहे फरमान के मुताबिक 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच निकटतम बैंक और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के नोट जमा कराए जा सकते हैं। और किसी की राशि [अमाउंट] पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकेंगे, सो किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है ! 25 नवंबर के बाद 4000 की सीमा बढ़ा दी जाएगी !
-चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेन-देन पर कोई असर नहीं पड़ेगा ! जैसलमेर से रिपोर्टर चन्द्रभान सोलंकी ने बताया कि  11 नवंबर तक पुराने नोटों से रेल, हवाई और सरकारी बसों के टिकट खरीदे जा सकेंगे !  
ये भी खबर पठानकोट पंजाब से कँवल रन्धावा ने दी है कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। 10 नवंबर के बाद प्रतिदिन एक कार्ड से 2000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। इसके बाद सीमा बढ़ाकर चार हजार कर दी जाएगी।  
-11 नवंबर तक नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे ! गुरजीत सिंह रोमाना फरीदकोट के मुताबिक भी दुकानदारों ने दुकानें बन्द करते हुए मोदी की घोषणा की  खूब चर्चा छेड़ रखी और कई तरह के सन्देह व्यक्त किये ! इस मौके लगभग सभी दुकानदार और आम रियाया एक स्वर में बोलती दिखाई दी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132083

+

Visitors