![]()

चंडीगढ़ 30 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — मित्रता दुनिया में सबसे अहम् और पवित्र रिश्ता है। यह मोतियों से भी बढ़कर है। भगवान श्री राम जी के मित्र सुग्रीव जामवंत जी महावीर हनुमान जी निषाद अंगद नल नील और भगवान श्री कृष्ण जी महाराज के मित्र सुदामा अर्जुन की प्ररेणा दायक मित्रता के उदाहरण देते हैं। 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं सभी को अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से मंगलकारी फलीभूत हों।।


