चंडीगढ़ 19 अगस्त रोशन लाल शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति—-हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा आज मुनि जी मंदिर सेक्टर 23 चंडीगढ़ में एक विशाल बैठक का आयोजन हुआ, बैठक का कारण था सभा के अध्यक्ष का चुनाव क्योंकि पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया था तथा नए कार्य काल के लिएअध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी जिसमें चुनाव के लिए पृथ्वी सिंह प्रजापति के साथ आशा जसवाल जी चंडीगढ़ की पूर्व मेयर भी है उन्होंने भी अपना नॉमिनेशन भरा था जिसकी 17 तारीख नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तारीख थी लेकिन दोनों ने ही अपना नामकान पत्र वापस ले लिया। इस उपलक्ष में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व मेयर आशा जसवाल जी ने पृथ्वी सिंह प्रजापति जी का नाम अध्यक्ष पद के लिए परपोज किया तथा हिमाचल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा जी और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर रविकांत शर्मा जी ने उनका समर्थन किया। इस बैठक में सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया जिसमें पिछली पूरी कार्यकारिणी के साथ-साथ पुराने पैटर्न मेंबर तथा हिमाचल महासभा के नए मेंबर मौजूद थे। पुराने सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गुरदयाल जसवाल जी, के एल दओल जी, एस एल डोगरा जी, एच, एल. चौधरी जी, एम एल राणा जी एवम् विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मौदगिल जी, चण्डीगढ़ व्यापार मण्डल के महासचिव एस. के. चढ़ा जी भी बैठक में मौजुद रहे। सभी की मौजूदगी में रिटर्निग ऑफिसर शिविंद्र माधोत्रा जी ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के साथ पृथ्वी सिंह प्रजापति को अध्यक्ष घोषित किया। सभी मौजूद सदस्यो ने पृथ्वी सिंह प्रजापति जी को दूसरी बार हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ का अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई दी।