भाजपा पार्षद ने रक्त दान शिविर लगाया 101 यूनिट रक्त हुआ स्वैच्छिक दान

Loading

चंडीगढ़ 19 अगस्तआरके विक्रमा शर्मा अनिलशारदा :- स्थानीय मिल्क कॉलोनी धनास के कम्युनिटी सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह रक्तदान शिविर कुलजीत सिंह संधू सीनियर डिप्टी मेयर चंडीगढ़ और पार्षद वार्ड नंबर 14 के सार्थक सहयोग से आयोजित किया. वार्ड रक्तदाताओं ने इस शिवर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

आयोजकों ने अल्फा न्यूज इंडिया को बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा पूर्व प्रधान अरुण सूद प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी पूर्व मेयर अनूप गुप्ता पूर्व उप महापौर जगतार सिंह जग्गा उप महापौर हरजीत सिंह उपस्थित रहे. वार्ड नंबर 14 के दीपक उनियाल सुनील सूद पहलवान अश्वनी डोडा सुभाष सिंगला नसीब गुप्ता एवं वार्ड की समस्त भाजपा टीम ने अपना योगदान दिया।

सभी रक्त दान वीरों को प्रोत्साहित करने के लिये सम्मानित किया गया. और भविष्य में ऐसे रक्त दान शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159141

+

Visitors