24 नवंबर को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए लगाई किसानों की ड्यूटियां
कुरुक्षेत्र /बाबैन : 11 नवम्बर : राकेश शर्मा :—– स्वामीनाथ आयोग की रिर्पोट अब तक लागू न करके सरकार ने किसानों के साथ वायदा खिलाफी की है सरकार इसे तुरंत लागू करके किसान हितैषी होने का प्रमाण दे। उपरोक्त शब्द भाकियू मंडल प्रधान बलकार सिंह ने बाबैन विश्रामगृह में आयोजित बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। भाकियू की इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान लाल सिंह चकचानपुर ने की। इस मौके पर भाकियू के मंडल प्रधान बलकार सिह ने कहा कि 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए किसानों की ड्यूटियां लगाई और अधिक से अधिक किसानों को इस महापंचायत में पहुंचने के प्रति अपील की। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में किसान लंबे अर्से से चली आ रही मुख्य मांग स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागु करवाने व किसानों को कर्ज मुक्त किए जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में प्रदेश के सभी किसान संगठन हिस्सा लेंगे और विचार विमर्श करके आगामी रणनीति बनाई जाएगी।। इस मौके पर किसानों की मांगों को पूरा न करने के विरोध में रोष प्रर्दशन भी किया। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा, जयपाल गुढा, ज्ञान सिंह हमीदपुर, राजेंद्र गुढी, गुरदयाल सुरजगढ, रामेश्वर चकचानपुर, राजेंद्र नखरोजपुर, सुखविन्द्र सिंह , बगीचा सिंह गजलाना व अन्य किसान मौजूद रहे।