चंडीगढ़ 17 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो —चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर हर उम्रदराज महिलाओं को निशुल्क यात्रा का आकर्षण भरा उपहार भेंट दिया है।
19 अगस्त को महिलाएं सीटीयू की किसी भी बस में ट्राइसिटी में निशुल्क सफर कर सकेंगी।पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया की मंजूरी के बाद सीटीयू की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं। सीटीयू की एसी बसों में भी राखी के दिन महिलाओं का किराया नहीं लगेगा। हालांकि, ट्राइसिटी से बाहर चलने वाली ने लांग रूट की बसों में टिकट लगेगी। इनमें कोई भी सफर फ्री नहीं होगा। कई राज्य रक्षाबंधन पर च महिलाओं को निशुल्क सफर का तोहफा देते हैं। सीटीयू भी पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रही है। इस बार भी महिलाओं को यह सुविधा दी गई है। सीटीयू ने सभी ड्राइवर और कंडक्टर को यह आदेश सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।