साथियों की बुलन्द की पुकार तो महकमे ने जबर्दस्ती किया रिटायर युवा मुलाजिम जगजीत सिंह

Loading

चंडीगढ़ 13 अगस्त अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति–हाउस अलॉटमेंट की गड़बड़ी को हाई कोर्ट तक पहुँचाने वाले इन्साफ पसन्दीदा हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह को ज़बर्दस्ती रिटायर कर दिया है. चंड़ीगढ़ पुलिस ने अपनी कभी-कभी बेदाग दिखती वर्दी को भी संदेह के घेरे में खुद ही ला दिया है l चंडीगढ़ पुलिस विभाग में बड़े बड़े घपलों घोटालों के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने वाले और पुलिस हाउस अलॉटमेंट में अफसरों द्वारा की गई अनगिनत गड़बड़ियों को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंचाने वाले हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह को आज चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जबरी रिटायर कर दिया गया है। छोटे मुलाजिमों और ट्राई सीटो में इसकी बड़ी चर्चा कानाफूसी हैl क्योंकि यह चंडीगढ़ पुलिस के छोटे मुलाजिमों के वैलफेयर के लिए लगातार आवाज उठाता रहा है। जिस कारण जगजीत सिंह हमेशा उच्चधिकारियों के टारगेट पर भी रहा हैl जगजीत ने एक चिट्ठी भी जारी किया है जो काफी वायरल हो रही है। जगजीत सिंह अभी भी कुछ नहीं समझ पा रहा है. कोर्ट-कचहरी में जगजीत सिंह के आज दिनभर खूब चर्चे रहे .ll7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158983

+

Visitors