हिमाचली सरकार सो रही,बिकते नशे से जवानी बेवक़्त मौत के हवाले हो रही

Loading

 पठानकोट ; 19 नवम्बर ; कँवल रन्धावा /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—  पठानकोट में हिन्दू सुरक्षा समिति की ओर से पठानकोट के साथ पड़ते हिमाचल प्रदेश चक्की पुल के पास भदरोआ में हिमाचल की कांग्रेस सरकार व् पुलिस प्रसाशन के खिलाफ वहाँ पर बिक  रहे नशा ( चिट्टे )के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया व् उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार व् पुलिस पर आरोप लगाया की हिमाचल में नशे ( चिट्टे )का जो कारोबार चल रहा है व् इनकी मिली भगत से चल रहा है!  हिन्दू सुरक्षा समिति के प्रधान सुरेन्द्र मन्हास ने कहा की हिमाचल में जहाँ यह नशा विक रहा है उसके बिलकुल साथ पठानकोट पड़ता है व् पठानकोट की युवा पीढ़ी इसकी इसकी चपेट में आ रही है व् इसकी चपेट में आने से कई युवाओं की मौत भी  हो चुकी है ! उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर जल्द हिमाचल सरकार व् हिमाचल पुलिस ने कोई करवाई नहीं की तो वह इनके लिए उग्र प्रदर्शन करेंगे ! उधर बात यह भी  देखने योग्य रही कि  एक तरफ वहां प्रदर्शन चल रहा था  व् दूसरी तरफ वही चक्की खड्ड में सरेआम युवा नशा कर रहे थे ! लेकिन वहाँ कोई भी  इन पर करवाई करने वाला दूर दूर तक नजर नहीं आया ! जिससे साफ है कि  हिमाचल में नशा सरेआम बिकता और चलता है। …. दूसरी तरफ पठानकोट से कांग्रेस पार्टी की टिकट के दावेदार अनिल दारा जो कि  अपने किसी निजी कार्य के लिए कहीँ जा रहा थे  ने भी उक्त  रोष को देखते हुए इसमें शामिल हो गए !  उसने भी  हिमाचल में चल रही अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि  यह तो गुंडा राज वाली बात हो गई  ! उन्होंने कहा कि  नशा किसी भी  सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ! उन्होंने भी  साफ साफ कहा कि  अगर उनको अपनी पार्टी के खिलाफ भी  जाना पड़े तो वो  पीछे नहीं हटेंगे। [फोटो साभार गूगल इमेज]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158891

+

Visitors