चंडीगढ़ 12 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — इस्लामिक मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और अत्याचार के खिलाफ सेक्टर-39 व सेक्टर-40 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों ने संयुक्त रूप से आज कैंडल मार्च निकाला। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद व पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र पठानिया की अगुवाई में यह कैंडल मार्च सेक्टर-40 के गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ और सेक्टर 40-41 की ट्रैफिक लाइटों पर सम्पन्न हुआ। इस कैंडल मार्च में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्की मलिक, विजय कुमार भाली, सेक्टर 40-बी की एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर, सेक्टर 40-बी एमआईजी एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम शर्मा, अधिवक्ता अमित गुप्ता, सेक्टर 39-सी से सचिव बाबू राय, सेक्टर 39-बी के अध्यक्ष सतीश, सेक्टर 40- डी से रमेश शर्मा, गुलशन भाटिया, जगदेव सिंह, सेक्टर 40-सी मंदिर के अध्यक्ष एमएल राणा, शक्ति चंद, एमएस रावत तथा बाबू लाल सहित वार्ड नंबर-27 के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस कैंडल मार्च के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व महापौर अरुण सूद ने अल्फा न्यूज इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर छोटी-छोटी बच्चियों पर जो जुल्मों सितम कहर ढाया जा रहा है। उस की जितनी भी भर्त्सना की जाए, उतनी ही कम है। बांग्लादेश में इस्लाम का हिंसक मानसिकता लिए चेहरा दुनिया के सामने बारम्बार आया है। भारत वासियों और विश्व वासियों को इस चुनौती भरे परिवेश पर खूब मंथन करते हुए विचार करना चाहिए। और समय रहते इन घिनौनी हरकतों व हिमाकतों पर अंकुश लगाने होंगे। मौजूदा भीड़ ने भी कहा कि अब दया धर्म को किनारे कर के जैसे को तैसा जवाब देना होगा।।