विस चुनाव हेतु प्रचुस व चुप्रस की घोषणा की

Loading

चंडीगढ़ 11 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सरगर्मियां शुरू कर दी है। इस मामले में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंक कर फैसला ले रही है। भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल किए गए पदाधिकारियों के नामों व पद नामों की घोषणा कर दी है। नामों की सूची में कौतूहल पैदा हो गया। क्योंकि अनिल विज का नाम शामिल ना किया गया। तो क्यों नहीं राजनीतिक समीकरण अपनी अपनी ताल ठोकने लगे हैं। एक इंडीकेशन क्लियर कर दी गई है कि आज दोनों समितियां में अनिल विज को जगह नहीं दी गई है इससे 86 गलियारों में कई प्रकार की कान्हा खुशी और अटकलें का बाजार गर्माना शुरू हो चुका है। हरियाणा की राजनीति में खासकर भाजपा की राजनीति में अनिल विज का एक अपना अहम कद और स्थान है। वह जीत के प्रबल दावेदारों में अपना स्थान रखते हैं। इस वक्त पूरे प्रदेश में सियासी गलियारों में अनिल विज की लोकप्रियता चरम पर है। उनकी ईमानदारी भरी राजनीतिक पारी के सफर के सब कायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159154

+

Visitors