खुदाई दौरान मिला 81 मोटार्र बम्ब का जिंदा गोला,पुलिस कर रही जांच

Loading

 पठानकोट ; 22 नवम्बर ; कंवर रन्धावा : —-पठानकोट के साथ लगते हरियाल गांव के पास चक्की खड्ड में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब क्रेशर पर काम कर रहे कुछ लोगो ने आज सुबह बाम्ब का गोला खोदाई दौरान देखा जिसे के बारे उन्होंने पुलिस को सूचित किया मोके पर पहुंची पुलिस ने बम को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी बम की सुचना मिलते ही सुरक्षा एजेन्सिया भी मोके पर पहुँच गई जिस दौरान कयास लगाए जा रहे है की ये बम जिन्दा है 81 मोटार्र से दागा गया है ! लेकिन ये चला नही, बम को जंग लगने के कारण ये भी कयास लगाए जा रहे है कि  ये काफी पुराना है और सेना द्वारा किसी जंग में इस्तेमाल किया गया है फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा के नजरिये से इसे कब्जे में ले लिया है और सेना को भी सूचित कर दिया गया है जो कि  आगे की कार्यवाही करेगी !–इस बारे में क्रेशर पर काम कर रहे लोगो ने बताया कि  हमें ये बम खुदाई दौरान मिला है ! हमने इसके बार में सूचित कर दिया है  मौके  पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने कहा  कि हमें  सुचना मिली थी जिसके चलते हमने बम को कब्जे में ले कर अपने उच्च अधिकारियों और सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है ! जिनकी एक्सपर्ट टीम इस बम्ब को डिफ्यूज करेगी ! पुलिस जाँच अफसर हरजीत सिंह के मुताबिक एक्सपर्ट कब डिफ्यूज एक्शन करेंगे ये अभी नामालूम है ! खबर  लिखे जाने तक तो इलाके में दहशत का महौल था ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159046

+

Visitors