हक़ीक़त पर बोलें मुसलमानों में 56, ईसाइयों में 86 जातियां फिर आरक्षण क्यों?!?!

Loading

चंडीगढ़:- 08 अगस्त:- अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति- – भारत में मुसलमानों में 56 जातियां हैं, ईसाइयों में 86. कर्नाटक में जाति जनगणना पर सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के नेता और कांगेस आई के शीर्ष नेता राहुल गांधी को चुनौती दी. भाजपा के तेजतर्रार सांसद ने कहा कि कांग्रेस दशकों से ओबीसी के लिए आरक्षण का विरोध करती रही है. और उसने मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में कभी भी ओबीसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया।गोड्डा से बीजेपी सांसद बने निशिकांत दुबे ने जाति जनगणना पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रुख पर एक बार फिर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जाति जनगणना कराने पर आमादा हैं. तो उन्हें पहले कर्नाटक में इसे लागू करना चाहिए। दुबे ने ओबीसी के साथ घोर अन्याय का दावा करने के लिए भी राहुल गांधी पर हमला बोला। बीजेपी के तेजतर्रार सांसद ने कहा कि कांग्रेस दशकों से ओबीसी के लिए आरक्षण का विरोध करती रही है। दुबे ने कल मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा, “विपक्ष को यह जवाब देना चाहिए कि वे उन लोगों के लिए जाति जनगणना कैसे करेंगे. जिनका धर्म या जाति में कोई विश्वास नहीं है।” “1952, 1957, 1962, 1969, 1971, 1977, 1980, 1984, 1989 और 1991 के कांग्रेस के घोषणापत्र में उन्होंने कहा था कि वे ओबीसी आरक्षण के खिलाफ हैं। कांग्रेस ने कभी भी मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री नहीं बनाया। कांग्रेस ने कभी भी उत्तर प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री नहीं बनाया। दरोगा राय को छोड़कर, कांग्रेस ने कभी भी बिहार में ओबीसी मुख्यमंत्री नहीं बनाया। जब दरोगा राय ने (ओबीसी को) आरक्षण दिया. तो आपने यानी कॉंग्रेस आई ने उन्हें दरकिनार कर दिया। 1977 में जब चरण सिंह आरक्षण देना चाहते थे. तो आपने यानी कॉंग्रेस आई ने उनकी सरकार ही गिरा दी। दुबे ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा, “1989 में आपने वी.पी. सिंह की सरकार गिरा दी. कांगेस आई क्या ओबीसी समाज और भारतवासियों को स्पष्ठ बताएगी कि किन-किन कारणों के चलते वीपी सिंह की गवर्नमेंट को गिराया गया था. और चंद्रशेखर को लाया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

134952

+

Visitors