सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार

Loading

बांदा 07 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— उत्तर प्रदेश में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार की पहल का असर दिखने और निखरने लगा है। सिर्फ सिटी ही नहीं, बल्कि गांवों तक सोलर एनर्जी को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम चित्रकूट मंडल का चित्रकूट जिला सौर ऊर्जा का हब बन रहा है। बनाने के लिए प्रदेश यहां हर वर्ष 1900 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।चित्रकूट में 3400 एकड़ भूमि पर 800 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट की स्थापना के लिए तहसील मऊ के 15 गांव की भूमि लीज पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें छतैनीमांफी, खरगडाह, गाहुर, कटैईयाडांडी, मनकाछतैनी, चचोखर, छरेहरा, डोंडियामांफी, कोटवामांफी, उसरीमांफी, बर्गाह, अटारीमाजरा, गोईयाकलां, गोईयाखुर्द एवं सेमरा गांव की जमीन लीज पर ली जा रही है। अब तक 3400 एकड़ भूमि के सापेक्ष 1249.50 एकड़ सरकारी भूमि एवं 1821.51 एकड़ निजी भूमि लीज पर अधिग्रहित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131088

+

Visitors