पंजाबी युवाओं में बढ़ते नशे पर बालीबुड के सोनू सूद हुए चिंतित

Loading

चंडीगढ़ /पटियाला ; 25 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /कमलप्रीत कौर ;—–बालीबुड स्टार और युवाओं के चहेते सोनू सूद अपने पंजाब के युवाओं में बढ़ते नशाखोरी को लेकर वाक्य ही चिंताग्रस्त हैं ! फिल्मों में अपने धाकड़ विलेन रोल्ज के लिए जाने जाते सोनू सूद पंजाब को बहुत प्यार करते हैं ! खासकर पंजाबी विरसे और पंजाबी मेहमान नबाजी सहित पंजाबी युवा वर्ग पर तो जान छिड़कते हैं ! आजकल सोनू सूद पंजाब में ही हैं सो कैसे युवाओं के प्रति उदासीन हो सकते हैं ! फ्राइडे को सोनू सूद ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह से विशेष तौर पर मिलकर चर्चा की ! सोनू ने कैप्टन से पंजाब के मौजूद हालातों पर भी गहराई से जानकारी सांझी की और विचारविमर्श भी किया ! ये वार्तालाप आगे चलकर क्या गुल खिलाएगी कयासों का दौर चल निकल पड़ा है ! सियासी गलियारों में भी गर्माहट हो रही है ! सोनू सूद क्या कांग्रेस प्रेमी हैं इसमें शायद ही शक रहे ! कांग्रेस के उम्मीदवार बनेंगे या करेंगे कांग्रेस के लिए आगे प्रचार रब्ब जाने या फिर सोनू और कैप्टन ! इस बात में दम बढ़ रहा है कि पंजाबी जनता अब नए बदलाव की राह फिर देख रही है ! कैप्टन ने सोनू से सहमति जताई कि युवा वर्ग हेतु जल्दी ठोस कदम उठाने का वक़्त है नाकि बयानबाजी करने का ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors