तृतीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ 10से18 अगस्त तक सनातन धर्म मंदिर में

Loading

चंडीगढ़ 07 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा+मोनिका शर्मा/अनिल शारदा— भगवान शिव भोलेनाथ को सर्वाधिक प्रिय श्रावन मास के शुभ उपलक्ष्य पर 10 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक धर्मानुरागी भाई बहनों व धर्म आस्थावादियों को हर्ष होगा कि “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” की कामना सुख समृद्धि सर्व पितृमोक्ष कामना एवं भ्रातृ भावना के सर्वधर्म संरक्षण हेतु तृतीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 में किया जाएगा।कार्यक्रम का श्रीगणेश कलशयात्रा अगस्त 10 को बाद दोपहर 3 बजे मकान नं 41 सैक्टर 46, से आरंभ होकर विभिन्न स्थानों से गुज़रती हुई कथा स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 में सम्पन्न होगी।

कथा वाचक के मुखारविंद से प्रतिदिन सोमवार 11 अगस्त से 17 अगस्त तक बाद दोपहर 03.00 बजे से लेकर शाम 07.00 बजे तक कथा श्रवण करेंगे। उक्त धर्म समागम में विशेष 18 अगस्त को यज्ञ पूर्णाहुति हवन एवं भंडारा अटूट वितरण किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा का अतुलनीय आयोजन श्रीहरि सिमरन सेवा समिति सैक्टर 46 चंडीगढ़ विशेष सहयोग ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल चंडीगढ़ द्वारा और श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 46 चंडीगढ़ के सांझा सहयोग समर्थन से किया जाएगा। मुख्य संरक्षक श्रीमति पूनम दाश कोठारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी दी है कि 10 अगस्त को कलश यात्रा में महिलाओं को लाल चुनरी और कलश व नारियल सेवा समिति द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के अल्पविराम के बाद अटूट भंडारा प्रतिदिन वितरित किया जाएगा।

श्री मदभागवत कथा के पूज्यनीय कथा व्यास आचार्य श्री विवेक जोशी त्रिधा (कात्री. वृंदावन) धर्म के आस्थावानों के संशयों का भी निधान किया करेंगे। श्रीहरि सिमरन सेवा समिति की प्रधान श्रीमति कांति देवी 9780203228,पूनम कोठारी दाश 7837907299 और नरेश गर्ग सहित सुभाष कोठारी, धीरज कुमार आदि ने श्री हरि सिमरन सेवा समिति के ध्वज तले भागवत कथा के प्रबंधन व आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

182937

+

Visitors