22 total views , 1 views today

चंडीगढ़ 04 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — भगवान शंकर का अति प्रिय मास सावन मास में हरिद्वार गोमुख आदि से गंगाजल लाकर शिव भक्त भगवान शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। पवित्र गंगाजल से भगवान शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी मनी माजरा के महंत मनोज शर्मा जी कांवड़ियों संग हरिद्वार से गंगा जल लेकर आए। और मनी माजरा पहुंच कर शिव मंदिर में बम बम भोले, बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाया। और श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय प्रचारक महंत मनोज शर्मा ने अखंड भारत के लिए भगवान शिव के चरणों में प्रार्थना की । महंत मनोज शर्माजी ने सर्व कल्याण की मंगल कामना की।