चंडीगढ़ 03 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा— स्थानीय सामाजिक सांस्कृतिक संगठन, सेक्टर 45-46, द्वारा कल यानी 04 अगस्त (रविवार) को शाम 5 बजे से भगवान शिव भोलेनाथ जी के सर्वप्रिय माह सावन माह के उपलक्ष्य में मालपुरा एवं खीर का अटूट भंडारा आयोजित किया जाएगा। उक्त भंडारा के बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक सांस्कृतिक संगठन, सेक्टर 45-46, के प्रधान एन के भाटिया ने अल्फा न्यूज इंडिया के लिए बताया कि आदि अनादि भगवान भोलेनाथ जी के सर्वप्रिय सावन माह में माल पूये खीर का भंडारा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोलेनाथ के आस्थावानों द्वारा आयोजित किये जाते हैं. इसी प्रकार उक्त संगठन भी माल पूये खीर का भंडारा रविवार को सेक्टर 46 के खुले मैदान में आयोजित करेगा. भोलेनाथ जी के सर्वप्रिय सावन माह के माल पूये खीर का भंडारा में हर धर्म जाति पंथ समुदाय मजहब आदि के लोगों को सादर सनातनी आमंत्रण है.