लापता “हर्षदीप” का कोई तो ला दो पता

Loading

पंचकूला 03 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो— हर्षदीप सिंह नगरकोटी घर से निकला तो फिर अभी तक कोई अता-पता नहीं है। 7888536157 मोबाइल पर सूचना दें। अगर यह बच्चा कहीं किसी भी सूरत-ए-हाल में दिखाई दे। या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन में बताएं। हर्षदीप सिंह नगरकोटी के पिता गोकुल सिंह ने बताया कि हर्ष की उम्र 16 साल है और कद 5 फुट 5 इंच है। हर्षदीप पंचकूला के रेजीडेण्ट सोसायटी जी-92, सेक्टर 20 आवास स्थल से लापता है। मां व परिवार का हाल बेहाल है। हर्षदीप सिंह नगरकोटी इस खबर को पढ़कर और वैसे भी अपने घर वापसी करें अपने परिवार में सकुशल वापस आ कर घर वालों को भी सकुशल करें।। हर्षदीप नगरकोटी के बारे में सूचना अल्फा न्यूज़ इंडिया के निजी मोबाइल नंबर 9872 886540 व्हाट्सएप पर भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158681

+

Visitors