चण्डीगढ़ 02 अगस्त अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति—. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गठित सोशल वैलफेयर समिति की बैठक कल सांय पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें चण्डीगढ़ से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। समिति ने सर्वसम्मति से अपने पहले निर्णय को पुनः दोहराया कि चण्डीगढ़ में सामाजिक सुरक्षा पैंषन को 1000/- से बढ़ाकर 2000/- रूपये प्रतिमाह किया जाये तथा इस विषय को केन्द्रीय गृह मन्त्रालय के साथ दोबारा उठाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि चण्डीगढ़ के विभिन्न सरकारी हस्पतालों में इवनिंग ओ.पी.डी. शुरू की जाये ताकि जो गरीब लोग डयूटी पर जाने के कारण सुबह हस्पताल नहीं जा पाते, वे शाम को अपना इलाज करवा सके। डायरेक्टर हैल्थ ने बताया कि शहर में ऐसी 50 डिस्पैंसिरिया खोलने पर लगभग 6 करोड़ का सालाना खर्च आयेगा जिसके लिये प्रशासन से बात की जायेगी। बैठक में मोबाईल डिस्पैंसरी वैन चलाने के सम्बंध में डायरेक्टर हैल्थ से एक योजना तैयार करने का आग्रह किया गया। समिति को बतलाया गया कि चण्डीगढ़ में एक और सीनियर सिटीजन होम बनाने के लिये सैक्टर 49 में ज़मीन अलॉट कर दी गई है तथा भवन के नक्से तैयार किये जा रहे हैं। समिति ने आग्रह किया कि इसके निर्माण में तेजी लाई जाये। बैठक में निर्णय किया गया कि चण्डीगढ़ को भीख मांगने वालो से मुक्त बनाने के लिये शीघ्र ही सभी विभागों को सहयोग से एक अभियान चलाया जायेगा तथा भीख मांगने वाले बच्चों को स्नेहलाय में रख कर उनकी देखभाल की जायेगी। चण्डीगढ़ पुलिस से निवेदन किया गया कि जो गैंग भीख मंगवाने तथा बच्चों को अगवा करते हैं, उनका पता चला कर उन पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाये। समिति ने निर्णय किया कि चण्डीगढ़ में उन गुमषुदा बच्चों की, जो कई बर्षो से गायब है एक सूची बनाकर अगली बैठक में पेष की जाये ताकि इस पर आगे की कार्यवाई की जा सके। बैठक में शहर के ट्रांसजेंडर समुदाय जिनकी संख्या चण्डीगढ़ में 142 है की समस्याओं के लिये एक उपसमिति बनाने का अधिकार श्री जैन को दिया गया। चण्डीगढ़ में गरीब बेटियों की शादी में प्रशासन द्वारा ‘आषीर्वाद’के रूप में 31000/- हजार रूपये देने की जो सिफारिश समाज कल्याण समिति ने की थी, उसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है और पंजाब सरकार की तर्ज पर यह स्कीम जल्द ही चण्डीगढ़ में भी लागू कर दी जायेगी। बैठक में औरों के अतिरिक्त पालिका अरोड़ा, शिप्रा बंसल, देवेश मोदगिल, कवंलजीत पंछी, अनामिका वालिया, रमा मथारू, रेनु रिषी गौतम, लता गिरी, तुलिका मेहता, राजेन्द्र शर्मा, विमसन अहूजा भी शामिल हुये।