पंजाब सरकार केंद्र सरकार को कोसना बंद कर बजट को समझे: डॉ शर्मा

Loading

बजट में पंजाब के किसानों, कारोबारियों के लिए अहम घोषणाएं

चंडीगढ़: 31 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति–पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा.सुभाष शर्मा ने आज पंजाब की मान सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को या तो पहले केंद्रीय बजट पढ़ लेना चाहिए या फिर अर्थशास्त्र विशेषज्ञों से इस बजट के बारे में समझना चाहिए और उसके बाद ही बजट को लेकर कोई बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि पंजाब को बजट में कुछ नहीं मिला उन्होंने बजट को पढ़ा ही नहीं। इन लोगों का काम दरअसल हर चीज में कमी निकालना है और ये सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करना जानते हैं। बजट में हुई घोषणाओं का जिक्र करते हुए डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में जिन विशाल सब्जी उत्पादन कलस्टर के विकास की घोषणा की है उससे पंजाब के रूपनगर, बरनाला और लुधियाना को काफी लाभ होगा क्योंकि यहां पर सब्जियों की मांग बहुत अधिक है। इसी प्रकार केंद्रीय बजट में इको फ्रेंडली एग्रीकल्चर बजट के लिए 598 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जिससे पंजाब को काफी लाभ होगा। बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम की जो घोषणा की है वे पंजाब के 1.6 लाख एमएसएमई यूनिट्स के लिए लाभकारी साबित होगी और इसका सबसे ज्यादा फायदा लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के कारोबारियों को होगा। डा. सुभाष शर्मा ने बताया कि बजट में मुद्रा लोन की लिमिट 20 लाख तक बढ़ा दी गई है जिसका लाभ पंजाब के कारोबारियों को होगा। इसके अलावा बजट में सरकार ने चमड़ा और कपड़ा निर्माताओं को राहत देते हुए डाउन फिलिंग सामग्री पर मूल सीमा शुल्क को कम करने का प्रस्ताव किया है और निर्यात के लिए चमड़ा और वस्त्र परिधान, जूते और अन्य चमड़े की वस्तुओं के निर्माण के लिए छूट प्राप्त वस्तुओं की सूची में भी वृद्धि की है। इससे जालंधर की चमड़ा एवं टैक्सटाइल इंडस्ट्री को काफी लाभ होगा। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में पंजाब को कुल 122,537.11 करोड़ प्राप्त हुए, जोकि केंद्रीय करों और ड्यूटियों की शुद्ध आय के वितरण का करीब 2 प्रतिशत है। इसी के अलावा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना (पीएम-आशा) के लिए कुल 6,437.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो यह सुनिश्चित करेगा कि पंजाब के 10.93 लाख किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिया जाए। बजट में वित्त मंत्री ने ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरीडोर प्रोजेक्ट के लिए 832.03 करोड़ के फंड का आवंटन किया है जिससे पंजाब की बाकी राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं पंजाब के इंफ्रास्ट्रक्टचर प्रोजेक्टों को काफी लाभ होगा। डा. सुभाष शर्मा ने इसके अलावा भी बजट में पंजाब के लिए बहुत कुछ है लेकिन आम आदमी पार्टी को लगता है कि वे अपना दुष्प्रचार करती रहेगी और पंजाब के लोग उसके झूठ को मान लेंगे। ऐसा कतई नहीं होगा और पंजाब के लोगों को आप की सच्चाई का पता चल गया है कि ये सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91902

+

Visitors