चंडीगढ़ अमृतसर 30 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— पंजाब में सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है। जनता में हताशा और निराशा सहित बेबसी सरकारी लापरवाही और अंधेर गर्दी की परतें खोल रही है।
व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज क्लर्क वरिंदरपाल उर्फ विक्की को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गांव वलीपुर, जिला तरनतारन निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया है कि आरोपी क्लर्क ने उसके होटल में बिजली का मीटर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले में उससे 33,000 रुपये की रिश्वत मांगी है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी क्लर्क को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस डिपार्टमेंट अब आरोपी पर बनती अगली कार्यवाही को पूरा करने में मेंजुटा हुआ़ है।