आपातकालीन परिस्थिति में अब डायल करें यह नंबर्स

Loading

चंडीगढ़ 29 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति:<>मौजूदा समय में यानी आज के समय में डायल-112 की उपयोगिता काफी ज्यादा हैl और यह सहायताबंद भी है। किसी भी आपराधिक समस्या या हादसे के संबंध में इस नंबर पर सूचना देकर पुलिस की तत्काल मदद पाई जा सकती है। लेकिन चंडीगढ़ में अब Dial-112 की सेवा कुछ समय के लिए बंद होने जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से ये सूचना दी गई है। हालांकि, डायल-112 की जगह पुलिस ने कुछ और वैकल्पिक नंबर जारी किए हैं। जिन्हें डायल कर लोग आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं।30 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक डायल-112 बंदचंडीगढ़ पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई गई कि, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम Dial-112 की सेवा 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक बंद रहेगी। बताया गया है कि, पुराने सॉफ्टवेयर को नेक्स्ट जनरेशन सॉफ्टवेयर में माइग्रेट करने के चलते सेवा बाधित हो जाएगी। इसलिए शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 0172-2760800, 0172-2749194, 0172-2744100 और जैसे वैकल्पिक नंबर डायल करें या व्हाट्सएप नंबर 8699300112 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158866

+

Visitors