महाकाली सेना की अगली बैठक 15 दिसम्बर को ; सोलंकी

Loading

राजस्थान/जैसलमेर ; 4 दिसंबर ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—–महाकाली सेना की आज  आरसीपी कॉलोनी स्थित भगवान श्री  हनुमान जी  मन्दिर के प्रांगण में बैठक आयोजित हुई ! उक्त बैठक में  गोवंश रक्षा, मानव सेवा ,जातिवाद ,सामाजिक कुर्तिया व् 36 कौम एकता पर विस्तार से चर्चा की गई !  जिसमे सभी जातियो के भाई बन्धुओं  को साथ ले कर चलने का सराहनीय निर्णय लिया ! आगमी बैठक 15 दिसम्बर  को सुबह 11 बजे आरसीपी  कॉलोनी में ही आयोजित की जाएगी !  जिसमे सभी महाजन विरादरी को आमन्त्रित किया जाएगा ! और महाकाली सेना के पदधिकारीयो ने इसी दिन 15 दिसम्बर को मद्देनजर रखते हुए इस के ही उपलक्ष्य  में बैठक की !  जिसमे बतौर  मेहमान गण ,प्रकाश सिंह सोढा ,कनसिंह पार्षद ,बाबुराम पार्षद,बाबूलाल सैन,गुमान जी सुथार ,सवाई सिंह ,चंद्रभान सोलंकी (माली ) गणपत,करण,राण सिंह राजपुरोहित ,बालकिशन हरिजन ,चम्पा राम मेघवाल ,रामकिशन चरण ,आदि उपस्थित रहे ! श्री गुरु उमेशचंद्र जी के आशीर्वाद के साथ बैठक सम्पन की गई ! महाकाली सेना की अगली बैठक 15 दिसम्बर को आयोजित किये जाने सम्बन्धी घोषणा चन्द्रभान सोलंकी ने सर्वसम्मति से की ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160115

+

Visitors