विदेश भेजने के नाम पर तीनों ने ठगे लाखों रुपए अब सलाखों के पीछे

Loading

चंडीगढ़ः 23 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने कई युवाओं से करोड़ों रुपये ऐंठकर ठगी की है। आरोपियों की पहचान जयकरण जोशी, अरशद खान,और महिपाल सिंह के रूप में हुई है। जयकरण जोशी युवाओं को अपने जाल में फंसाता था जबकि अरशद खानऔर महिपाल सिंह ने फर्जी लैब बना रखी थी, जहां ये युवाओं का मेडिकल टेस्ट कराते थे। पुलिस ने कोर्ट से

अनुमति लेकर आरोपियों के सेक्टर-22 और सेक्टर-44 स्थित दो दफ्तरों की तलाशी ली। वहां से पुलिस ने 102

पासपोर्ट, लैपटॉप, और मोबाइल बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता आशीष शर्मा ने पिछले सप्ताह पुलिस को बताया

था कि उन्होंने सात अन्य लोगों के साथ सेक्टर-9 स्थित मेसर्स गोल्डन ओवरसीज में जयकरण जोशी के माध्यम से

वीजा के लिए आवेदन किया था। फर्म संचालकों ने उनसे आठ लाख रुपये ले लिए, फिर न तो वीजा दिया और न

ही पैसे वापस किए। परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर

लिया था। आरोपी जयकरण जोशी को खरड़ से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने

राजस्थान के सीकर जिले के निवासी अरशद खान और चंडीगढ़ निवासी महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय जनता का पुलिस से और कानून के रक्षक समाज से आग्रह है कि पकड़े गए सभी मुजरिमों के नाम पूरा पता आदि सार्वजनिक किए जाने चाहिए। ताकि और लोगों को भी नाम पता पढ़कर अपने साथ ठगी किए जाने वाले अपराधियों के शिनाख्त कर उन्हें पहचान सकें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131502

+

Visitors