चंडीगढ़ 22 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — सीबीआई ने रिश्वत लेते पकडा इस्टेट ऑफिस का क्लर्क जिसपर आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्रैप लगवाया था।आज सोमवार को सीबीआई ने इस्टेट ऑफिस में कार्यरत एक क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है | स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता देशराज सनावत से 20 हजार की रिश्वत लेनी तय हुई थी। यही रकम लेने के आरोप में सेक्टर 17 स्थित इस्टेट ऑफिस के बहार से क्लर्क राज कमल को उक्त रिश्वत राशि लेते हुए रेड हेंडड गिरफ्तार किया | इस्टेट आफिस के बाबू राज कमल सेक्टर 46 के एक बूथ की सरकारी पैसे कम करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था | एक प्रत्यक्षदर्शी ने कथितरूप से बताया कि उपायुक्त कार्यालय स्थित सम्पदा कार्यालय के आफिशियल ने तो जनता उपभोक्ता समाज की नींद हराम कर रखी है।। बरसों से अनेकों फाइलें धूल फांक रही हैं। अभी और ज्यादा बयौरे की इंतजार की जा रही है।