पुलिस के Facebook-और Twitter account का आज से शुभारम

Loading



जैसलमेर/अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया ; 11 दिसम्बर ; चन्दर भान सोलंकी ; —अब तो जैसलमेर पुलिस भी पब्लिक के काफी नजदीक पहुंच  रही है और लोगों के दिलो दिमाग से पुलिस की बर्बरता जुल्म बेपरवाही का खौफ दरकिनारे करके सेवा भावना से समर्पित होगी ! जैसलमेर की जनता सहित यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि जैसलमेर पुलिस के Facebook-और Twitter account का आज से  शुभारम हो गया है !
आमजन से सीधे संवाद एव आमजन की समस्याओ पर त्वरित कार्यवाई के लिए पुलिस अधीक्षक  जिला जैसलमेर की पहल पर जैसलमेर पुलिस द्वारा Facebook.com/jaisalmerpolice; और Twitter account_Twitter. com/jaisalmerpolice बनाये गए हैं |  आमजन  Facebook-को follow करके जिला पुलिस से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाऍ प्राप्त कर सकेंगे ! और इन पर आने वाली समस्त शिकायतों एव सुझाव पर पुलिस अधीक्षक  जैसलमेर के दिशा निर्देश अनुसार तुरन्त कार्यवाही को  अंजाम दिया  जायेगा !  इस सब का प्रबन्ध होने से भय रहित वातावरण बनेगा और पब्लिक अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से साक्षात्कार करने में कोई हिचक और कोई भय या सिफारिश का आसरा लेने से बचकर पुलिस सेवा लाभ उठाएगी ।  और पब्लिक भी नई शुरुआत करते हुए पुलिस की मददगार बनें और अपने  जिले में कानून एव शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस  का हर संभव सहयोग करें और दूसरों को भी करवाने के लिए प्रेरित व् मार्गदर्शन करें  ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158305

+

Visitors