श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रावण मास पूजा अर्चना भजन कीर्तन सत्संग सुमिरन कार्यक्रम किए घोषित

Loading

चंडीगढ़ 20 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी द्वारा शुभ पवित्र, पावन श्रावण मास में सर्वव्यापक, ब्रह्म देवस्वरूप जन्म रहित अनंत ज्ञानमय,कैलाश नाथ भोले शंकर के उत्सव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

श्री सनातन धर्म मंदिर की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी निर्गुण निर्विकल्प आकाश के समान सर्वत्र व्याप्त प्रभु भोले शंकर जी के पवित्र पावन श्रावण मास को बड़ी श्रद्धा उमंग उल्लास भक्ति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। मंदिर परिसर को खूब सजा दिया गया है।मंदिर सभा की ओर से श्रावण मास में पाँचों सोमवारों को भक्तों के लिए खीर का अटूट भंडारा होगा। महिला संकीर्तन मंडली की तरफ से भी हर श्रावण सोमवार को भोले शंकर जी के नाम की दोपहर 4:00 से 6:00 तक अटूट धनी लगेगी। मंगलवार जितने भी श्रावण मास में आएंगेl सभा की संकीर्तन मंडली द्वारा इन दिनों श्री सुंदरकांड का पाठ संकीर्तन होगा। तथा बाद में प्रसाद वितरण होगा। 7 अगस्त बुधवार को मंदिर सभा की ओर से भव्य दिव्या हरियाली तीज का अवसर भी मनाया जाएगा। उस दिन मंदिर को देखने पर हर स्थान पर हरा ही हरा होगा खूब हरे पत्तों हरी टहनियों फूलों से मंदिर की शोभा बढ़ाई जाएगी। सभा के प्रधान व महामंत्री धर्मपाल ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को यह भी जानकारी देते हुए बताया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर में 20 अगस्त से नगर भ्रमण उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का पाठ होगा। जन्माष्टमी वाले दिन 26 अगस्त सोमवार को समापन भोग होगा। कथा व्यास पूज्य गोविंद शास्त्री (काशी वाले) श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा करेंगे।और इसका रस जिसको चढ़ जाए। वह तो परमधाम को ही प्राप्त करता है । 27 अगस्त 2024 मंगलवार सभा की ओर से विशाल भंडारा और नंद उत्सव मनाया जाएगा । कथा का समय प्रतिदिन बाद दोपहर 3:30 बजे से सायं 6:30 तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94455

+

Visitors