20 जुलाई का अपना विशेष महत्व

Loading

आज ही के दिन 1903 में फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी थी चंडीगढ़, 20 जुलाई, कंट्री क्लिक ब्यूरो:देश और दुनिया में 20 जुलाई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है और कई महत्वपूर्ण घटनाएँ इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गयी हैं। आइए जानते हैं 20 जुलाई के इतिहास के बारे में:-* 2017 में आज ही के दिन राम नाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।* 2005 में आज ही के दिन कनाडा ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाया और ऐसा करने वाला वह दुनिया का चौथा देश बन गया।* उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच हवाई सेवा 20 जुलाई 2002 को शुरू की गई।* 1997 में आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी के जल बंटवारे को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।* 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग के रूप में मनुष्य ने पहली बार चंद्रमा की सतह पर कदम रखा।* 20 जुलाई, 1960 को सीलोन की राष्ट्रपति श्रीमाओ भंडार नायके विश्व की पहली महिला बनीं।राष्ट्रपति चुना गया. * 1956 में आज ही के दिन फ्रांस ने ट्यूनीशिया को एक स्वतंत्र देश घोषित किया था।* 20 जुलाई 1944 को अमेरिका ने जापान के कब्जे वाले गुआम पर हमला कर दिया।*आज ही के दिन 1938 में 1940 के दशक में फिनलैंडओलिंपिक खेलों की मेजबानी सौंपी गई.* 20 जुलाई, 1924 को सोवियत खेल समाचार पत्र सोवेत्स्की स्पोर्ट की स्थापना हुई।* 1923 में आज ही के दिन पंचो विला की हत्या कर दी गई थीllजुलाई, 1924 को सोवियत खेल समाचार पत्र सोवेत्स्की स्पोर्ट की स्थापना हुई।* 1923 में आज ही के दिन पंचो विला की हत्या कर दी गई थी।* 20 जुलाई 1905 को बंगाल के प्रथम विभाजन को भारत सचिव ने मंजूरी दे दी।* 20 जुलाई 1903 को फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी।* 1847 में आज ही के दिन जर्मन खगोलशास्त्री थियोडोर ने धूमकेतु ब्रॉसन-मेटकाफ की खोज की थी।* 20 जुलाई, 1810 को बोगोटा, न्यू ग्रेनाडा (अब कोलंबिया) के नागरिकों ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132277

+

Visitors