चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त मृतकों को दस लाख रुपए और घायलों को अढ़ाई लाख रुपए

Loading

चंडीगढ़ 19 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के साथ बड़ा हादसा हो गया। अचानक ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और इसके बाद एक के बाद एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए और क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही अब तक 2 यात्रियों की मौत की सूचना आधिकारिक रूप से दी गई है। वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे के मृतकों, गंभीर रूप से घायल लोगों और मामूली रूप से घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।मृतकों के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये रेल मंत्रालय के अनुसार, गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये की राशि मिलेगी। जबकि मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं रेल मंत्रालय ने बताया कि। हादसे को लेकर CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे के पहले ट्रेन के लोको पायलट ने धमाके की आवाज़ सुनी थी।हादसे के बाद यात्रियों में मची अफरा-तफरीइस हादसे के चलते ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। हादसे के बाद जान बचाने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी देखने को मिली। वहीं हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। स्थानीय प्रशासन-पुलिस व NDRF और SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर तत्काल जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159151

+

Visitors