चंडीगढ़18 जुलाई: आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का दूसरा संस्करण 26 जुलाई से होगा शुरु टूर्नामेंट नशा मुक्त भारत को करेगा सशक्त, टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मिलेगी मजबूती:संजय टंडन, अध्यक्ष, यूटीसीए युवाओं को खेल करियर में मिलेगी राह, छोटे मोटे अपराधों पर लगेगी लगाम: कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़ पुलिस चंडीगढ़, यूटीसीए क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ने युवाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून और उन्हें ड्रग्स और आपराधिक गतिविधियों से दूर रखने के लिये ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2024’ के दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। 26 जुलाई से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 288 टीमें जिसमें लड़कों की 256 और लड़कियों की 32 टीमें भाग रही हैं। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है जिसकी अंतिम तारिख 22 जुलाई है। नगर प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित यूटी प्रशासन के सलाहाकर राजीव वर्मा और डीजीपी, चंडीगढ़ पुलिस सुरेन्द्र सिंह यादव की मौजूदगी में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेगें। इस टूर्नामेंट में 14 से 18 आयु वर्ग के चंडीगढ़ के ही प्लेयर्स ही भाग ले सकेंगें। आयोजक 3456 युवा प्रतिभाओं के भाग लेने को लेकर आश्वास्त है जिसके बाद यह कीर्तिमान ऐशिया बुक आफ रिकाडर््स में दर्ज किया जायेगा। टीमोें का पंजीकृण शहर से भी 16 पुलिस स्टेशन के माध्यम से किया जायेगा। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ पुलिस के अलावा नगर निगम, समाजिक कल्याण विभाग, खेल विभाग और डीपीआई स्कूल्स का भी समर्थन प्राप्त है। इस संस्करण में अन्य प्रायोजकों में एलेंजर्स, टाईनोर, एचएलपी ग्रुप और मनोहर ईन्फास्टक्चर शामिल हैं। टूर्नामेंट के फाईनल और समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें। प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन पर और अधिक प्रकाश डालते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि इस अनूठी पहल के अंतर्गत स्लम्स, कालोनियों और सेक्टरों में रहने वाले युवाओं को क्रिकेट प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यूटीसीए का सदैव प्रयास रहा है जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को तराशा जाये ताकि वे बीसीसीआई के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकें। टंडन ने बताया कि हर मैच पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूटीसीए की टीम में खेलने का मौका दे। गत वर्ष 35 ऐसे प्लयेर्स को शार्टलिस्ट किया था जिसमें से सात को चंडीगढ़ की टीम में स्थान भी मिला था। उनके अनुसार यह प्रयास ने केवल नशा मुक्त भारत अभियान को मजबूती प्रदान करेगा बल्कि टीम की बैंच स्ट्रेंथ को भी मजबूती देगां। गत वर्ष कुल 204 टीमों ने भाग लिया था। उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया गया है और क्रिकेट से जोड़े रखने के लिये क्रिकेट वर्दी और किट भी प्रदान की जा रही है। पिछले संस्करण में भी भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को जूतों सहित पूरी क्रिकेट किट दी गई थी जिससे की टूर्नामेंट के बाद भी वे अपना अभ्यास जारी रख सकें। टूर्नामेंट के शहर भर में नौ स्थानों में टूर्नामेंट खेला जायेगा जिसमें पुलिस लाईंस,सेक्टर 26, जीएमएसएसएस -8, जीएचएस-19, जीएमएसएसएस – 23, जीएमएसएसएस -27, जीएमएसएसएस-35, जीएमएसएसएस-37, जीएमएसएसएस-32 और जीएमएसएसएस 40 शामिल हैं। टूर्नामेंट नाक आउट आधार पर खेला जायेगा। पूरे टूर्नामेंट के मैच यूटीसीए की वैबसाईट और एप में लाईव स्कोरिंग की जायेगी। देश के दिग्गज पूर्व टेस्ट प्लेयर्स कपिल देव, चेतन शर्मा और अशोक मल्होत्रा सहित अन्य नामी क्रिकेटर्स खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने चंडीगढ़ आयेंगें। इस अवसर पर मौजूद चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में खेल बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इसलिये चंडीगढ़़ पुलिस ने भी युवाओं को खेल कौशल का लाभ दिलवाने के लिये प्रेरित किया है। उन्होनंें कहा कि इस पहल के शहर में छोटी मोटी आपराधिक गतिविधियों को निश्चित रुप से अंकुश लगेगा। क्रिकेट की खेल भावना को बढ़ावा देने के लिये शहर के सभी बुद्धिजीवि वर्ग एग्जीबिशन मैचों के माध्यम से गली क्रिकेट टूर्नामेंट को भी मजबूती देंगें। इन एग्जीबिशन मैचों में पंजाब विधान सभा, हरियाणा विधान सभा, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट जस्टिस, बार काउंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, प्रेस कल्ब, टेगौर थियेटर आर्टिस्ट्स, पीजीआई, पीयू, आईएमए, आईआरएस अधिकारियों, पीएचडी चैंबर्स, सीआईआई, सीए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें के मैच वीकऐंड्स पर पंचकुला स्थित ताउ देवी लाल और मोहाली स्थित पीसीए में आयोजित किये जायेंगें। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस, खेल, शिक्षा, सामाजिक कल्याण विभागों, नगर निगम के उच्च अधिकारियों सहित यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य आलोक कृष्ण, रविन्द्र सिंह बिल्ला, हरि सिंह खुराना, डेनियल बैनर्जी, रुपेश कुमार सिंह, सुदीप रावत और प्रायोजक आरएस कंवर, करण शर्मा शामिल थे।