एसएपीटी ने चिरलंबित दीक्षांत समारोह के लिए सौंपा ज्ञापन –

Loading

चंडीगढ़ 15 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –*भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग छह वर्षों से लंबित स्नातक पाठ्यक्रम(Under Gradute) कोर्सेस के दीक्षांत समारोह के लिए स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपी (एसएपीटी इंडिया) ने पुनः पीजीआई निदेशक , डीन व रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा ।इसके अंतर्गत फिजियोथैरेपी, नर्सिंग ,व अन्य एलाएड हेल्थ कोर्सेस का लगभग 2019 से दीक्षांत समारोह पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित नहीं हुआ। जिस वजह से छात्रों को आगे की पढ़ाई व नौकरी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही फिजियोथैरेपी छात्रों के मूलभूत व 1996 से लंबित मास्टर कोर्स (एमपीटी), क्लासरूम, फ़ैकल्टी व अन्य मूलभूत माँग को लेकर भी पुनःज्ञापन सौंपा गया। इस मौक़े पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०अनिरुद्ध उनियाल ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि लगभग 200 छात्र पीजीआई चंडीगढ़ से हर वर्ष यूजी कोर्सेस में दाख़िला लेते हैं। और देरी होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं। यह बहुत ही लंबे समय से छात्रों की माँग है और उन्हें उम्मीद है कि पीजीआई प्रशासन इस पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेगा। जिससे सभी को सही समय पर लाभ प्राप्त हो और आम जन मानस (मरीजो) के लिए सुविधाजनक हो।इस मौक़े पर अंकुर, गुंजन व ऋषभ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124628

+

Visitors